रिपोर्ट – अंजलि पाण्डेय
बाल लैंगिक शोषण के विरुद्ध अप्रैल कैंपेन 2021 के अन्तर्गत बच्चो को किया गया जागरूक
लखनऊ। लखनऊ चाइल्डलाइन 1098 द्वारा “हमारी पाठशाला” भगत सिंह मलिन बस्ती में “चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज (बाल लैंगिक शोषण )के विरुद्ध अप्रैल कैंपेन 2021”के अन्तर्गत बाल शोषण के विरूद्ध कार्यशाला का आयोजन किया गया । सी.डब्लू.सी. सदस्य डॉ0 संगीता शर्मा ने बच्चों को असुरक्षित स्पर्श सुरक्षित स्पर्श के बारे में विस्तार से बताया और बच्चो से अपील की अगर कोई आपको असुरक्षित स्पर्श करता है जिसमे आपको बुरा महसूस होता है तब आप तीन सुरक्षा सूत्र का इस्तेमाल करे ( पहला तेज़ आवाज़ से नहीं-नहीं बोलना या चिल्लाना है दूसरा भागना है तीसरा जिस पर आप भरोसा करते है उसे आपको अवश्य बताना है ) असलियत मे क्या हुआ था । चाइल्डलाइन टीम सदस्य काजल पाण्डेय ने बच्चों को जीवन कौशल शिक्षा द्वारा रूपान्तरण जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी गई है, जानकारी दी जिसमे पहला कौशल स्वयं की जागरूकता पेपर क्राफ्ट करवा कर की गई, बच्चो ने अलग-अलग तरह की हस्तकला की,जिसे उन्होंने अपने अंदर की खूबी निखारी । बच्चों को जीवन कौशल क्यो अवश्यक है उसके बारें मे विस्तार से बताया और खेल के माध्यम से आपसी संबंध पर जानकारी दी गई । नवीन कुमार ने बच्चों को शोषण से बचाव के तरीकों के बारे में बताया कि अगर किसी भी तरह का मानसिक, शारीरिक या यौन शोषण हो तो उसके लिए तुरंत अपने माता-पिता ,टीचर या चाइल्डलाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 पर सूचना दे । कार्यक्रम में चाइल्डलाइन परामर्शदाता वर्षा मिश्रा, विजय पाठक, ब्रिजेन्द्र शर्मा, नेहा, संजना उपस्थित रहकर सहयोग किया।