07 किलो 398 ग्राम गाँजा के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार
आज़मगढ़ / रानी की सराय थाना मे 07 किलो 398 ग्राम गाँजा के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार एक मोटर टाटा मरिनों इण्डिकों कार बरामद हुई। शराब की विक्री व मादक पदार्थ की विक्री के रोकथाम हेतु चेकिंग किया जा रहा था उसी दौरान एक टाटा मरिना इण्डिकों कार न0 UP70BR1839 पुलिस बल को देखकर तेज गति से भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर गाड़ी अनियन्त्रित होकर फरिहा रोड़ रानी की सराय महमूदपुर के पास के खेत में जाकर पलट गयी । मौके से गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति फरार हो गये तथा चालक को पकड़ लिया गया । चालक ने अपना नाम रामनयन पुत्र समई प्रसाद ग्राम मगरावां विन्द्र बाजार थाना गम्भीरपुर तथा फरार अभियुक्तगण का नाम क्रमशः1. रामजनम चौहान पुत्र समई प्रसाद ग्राम नोहरेपुर बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ 2. अनिल गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तु गुप्ता ग्राम भादो थाना दीदारगंज बताया । गाड़ी की तलाशी में 07 किलो 398 ग्राम नाजायज गाँजा, दो अदद सैमसंग मोबाइल व 11100 रूपया नगद बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 30/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। पकड़ा गया अभियुक्त गांजा की तस्करी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पहले भी थाना गम्भीरपुर व थाना जहानागंज से एनडीपीएस एक्ट में जेल भी जा चुका है।