■इंडिया पावर न्यूज़ विशेष संवाददाता अंजली पांडेय■
वाल्मीकिनगर (बिहार) शिव शनि हनुमान मंदिर तीन आर डी परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक समाजसेवी भावी मुखिया प्रत्याशी सुमन कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया ।वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित सत्यानंद मिश्रा ने शनि देव महाराज की कथा से कार्यक्रम का आगाज किया। चर्चित कलाकार एवं गायक डी आनंद ने शनि देव महाराज आके राखो मेरी लाज, एवं कर दो कर दो मालामाल हे श्री शनि रवि के लाल आदि भजनों के माध्यम से शनि देव दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।
गायक संगीत आनंद ने माता पिता की भक्ति पर आधारित भजन को प्रस्तुत किया। स्वरांजलि सेवा संस्थान की गायिका भारती कुमारी ने छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल एवं मैया के जागरण में जे मनवा रमाई हो आदि भजनों की प्रस्तुति करके खूब वाहवाही पाई। समाजसेवी सुमन कुमार ने सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया। शनिवार की रात देर तक भक्तगण झूमते गाते रहे। इस मौके पर भावी मुखिया प्रत्याशी सुमन कुमार ,लल्लू सिंह ,वीरेंद्र सिंह, औरंगजेब आलम ,मोहम्मद हैदर,सूरज, कृष्णा कुमार ,गायक राजा कुमार ,राम नारायण राऊत, व्यवसाई राम नारायण प्रसाद, संजय कुमार सोनी, पशुपति प्रसाद गुप्त, संदीप मालाकार, और रामायण प्रसाद की भूमिका महत्वपूर्ण रही।आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। संचालन डी आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंडित सत्यानंद मिश्रा ने किया।
previous post