ईशा मिशा ने कथक से पंडित रवि शंकर को किया नमन ।
पण्डित रवि शंकर जी की जयंती के 100 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे जो वर्ष भर होंगे ।इं कार्यक्रमो का आयोजन
पंडित रवि शंकर म्यूज़िक फाऊंडेशन के द्वारा फ़ेसबुक पेज पर पंडित जी की पत्नी श्रीमती सुकन्या शंकर जी
और नव अरुण चट्टर्जी के संयोंजन मे किया जा रहा है । कोरोना के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किये जा रहे है।इसी श्रंखला मे स्वर्गीय पंडित अर्जुन मिश्रा और वर्तमान मे गुरु सुरभि सिंह शिष्या लखनऊ की जुड़वा बहनो ईशा रतन मिशा रतन ने अपने कथक नृत्य से पँ रवि शंकर को नमन किया ।कार्यक्रम का प्रारंभ भजे बृजे कृष्ण वन्दना से किया ।
फिर लखनऊ और बनारस घराने का पारम्परिक कथक मे तीन ताल ,तिहाई मे पिरोकर लडी ,54 चक्कर , उपज ,थाट,प्रस्तुत किया।
पंडित बिरजु महाराज की रचना इठ्लाती बलखती से समापन किया ।लोगो की फरमाईश पर जुगलबंदी, ताल पक्ष के कुछ टुकड़े प्रस्तुत करते हुए सभी का धन्यवाद किया।