आजमगढ़ जनपद में हुआ रीनॉल्ट काईगर की लॉन्चिंग
आजमगढ़/ यूरोप की प्रमुख ऑटो ब्रांड रीनॉल्ट ने सोमवार को अपनी नई कंपैट एसयूवी स्पोर्टी स्मार्ट स्टरनिग कार रीनॉल्ट काईगर कार की लांचिंग आइए ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड आजमगढ़ शोरूम में किया समारोह के मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी इसरार ने किया कार की लॉन्चिंग डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने फीता काटकर किया इस अवसर पर उन्होंने यह कहा कि यह यह एक विश्वेश्वरी कार है जो सुरक्षा के सभी मानव को पूरा करते हुए ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं समारोह को विशिष्ट अतिथि बजरंग त्रिपाठी डॉक्टर सैफुद्दीन हदवी सोनू सिंह रहें आजमगढ़ के डायरेक्टर हाजी इसरार साहब ने बताया कि रीनॉल्ट काइगर की शुरुआत 5. 45 लाख है रीनॉल्ट काई गर की बुकिंग ओपन है और कल से टेस्ट ड्राइव शोरूम पर शुरू की जाएगी और रीनॉल्ट काई गर डिलीवरी 3 मार्च से की जाएगी रीनॉल्ट काइगर का सीधा मुकाबला हुंडई की वेन्यू और किआ की सोनेट कार से है नई कार की प्रति लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिला गाड़ी की वेटिंग पीरियड 2 महीने से ऊपर चल रही है इस अवसर पर पहली कार प्रथम ग्राहक प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर बजरंग त्रिपाठी को दी गई उन्होंने बताया कि मैंने अब तक की रीनॉल्ट की 7 कारे ली है जिसे कभी भी धोखा नहीं दिया समय से सफर को आसान करते हुए मंजिल तक पहुंचाया है यह पूरी भरोसेमंद और मजबूत हैमैनेजिंग डायरेक्टर हाजी इशराक ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सोमवार तक 23 कार बुकिंग की गई है सभी उपस्थित अतिथियों का डायरेक्टर मोहम्मद हाशिम ने शाल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डायरेक्टर हाजी अंसार अहमद मोहम्मद जफर मोहम्मद कासिम मोहम्मद हातिम नजीमुद्दीन सचिन सिंह उबेद खान मो उजैरफिरदोस आलम संतोष राय भगत चौहान पुरुषोत्तम दास राजेश वर्मा शहाबुद्दीन नोमान अहमद शहीद प्रधान आदि मौजूद रहे
बाइट सुभाष चंद्र दुबे डीआईजी