जेके फिल्म के बैनर तले बनने वाले भोजपुरी फिल्म गुप्त की शूटिंग हुआ कंप्लीट
अगर किसी स्टार सिंगर को एक्टर बनना होता है तो वह थोड़ा आसान की बात होती है लेकिन जब किसी अन्य व्यक्ति को एक्टर बनना होता है तो उसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि 2007 से इन्होंने अपनी शुरुआती एक्टिंग एल्बम हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी,भोजपुरी, से शुरू किए थे अब इन्होंने भोजपुरी फिल्मी दुनिया जबरदस्त एंट्री कर चुके हैं यहां तक पहुंचने के लिए 14 साल गुजार दिए आज भी बहुत ज्यादा संघर्ष कर रहे *राज द्विवेदी जी* आज भी अपने मेहनत के बदौलत भोजपुरी के सभी स्टार कलाकारों के साथ अपनी अलग-अलग नई फिल्में लेकर आ रहे हैं इनकी 2021 में आने वाली
1,गुप्त, मेरे रंग मे रंगनेवाली, साथ छूटे ना साथिया, धनवान, रूप मेरे प्यार का, दिल फसल तोहरा दुपटा मे, गोरखपुरिया रंगवाज जैसे तमाम सारा सुपरहिट फिल्में इनकी भोजपुरी के सभी सुपरस्टार कलाकारों के साथ आ रही है
भोजपुरी में बन रहे एक शानदार सिनेमा *फिल्म गुप्त* इस फिल्म के स्टार कास्ट भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर व अभिनेता प्रमोद प्रेमी जी व राज द्विवेदी जी, और भोजपुरी कि प्रसिद्ध अभिनेत्री लुलिया के नाम से चर्चित है निधि झा,चांदनी सिंह,मोहन जोशी, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, मनोज सिंह टाइगर ,(बताशा चाचा) गिरीश शर्मा’ के के गोस्वामी ,जय सिंह, बालेश्वर सिंह जी, नीरज यादव’ रजनीश पाठक, सोनिया मिश्रा ,आकाश जी के साथ अन्य कलाकार इस फिल्म नजर आएंगे
इस भोजपुरी फिल्म के
डायरेक्टर नंद किशोर महतो जी, प्रोडक्शन जेके फिल्म, डीओपी डीके शर्मा ,लेखक ओम प्रकाश यादव जी, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी जी ,हैं ।
यह फिल्म 3 जनवरी से सूट स्टार्ट हुआ था अब यह पूरा कंप्लीट हो चुका है इस फिल्म की कहानियां बहुत ही जबरदस्त हैं यह एक परिवार फिल्म बनाई गई है जिसे देखने के बाद समाज में एक अच्छी सीख मिलेगा इस फिल्म के सभी कलाकार बहुत ही सुन्दर एक अच्छा सिनेमा आप सभी के बीच देने के लिए बहुत ही मेहनत करके एक अच्छी फिल्म को तैयार किए हैं ।
आप सभी लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगने के बाद जरूर देखिएगा और आप लोग इसी तरह के साफ-सुथरे फिल्म को प्यार दुलार आशीर्वाद