निर्माता दीपक शाह और निर्देशक धीरु यादव की 2 नई फ़िल्मो की रैकी हुई कम्पलीट
तनवी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनने जा रही दो फ़िल्म की लोकेशन रैकी आज कम्पलीट हो गयी है।
लोकेशन रैकी के दौरान फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह बाबू जी फ़िल्म के निर्देशक धीरु यादव कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह व प्रणव मौजूद रहे।
दीपक शाह बाबू जी और निर्देशक धीरु यादव की जोड़ी हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग और इंट्रेस्टिंग लेकर आ रहे है जो एंटरटेनमेंट से भरपूर है जिसका टाइटल अभी अनाउंस नही किया गया है।
फ़िल्म के निर्देशक धीरु यादव से मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म की शूटिंग 6 फरवरी से शुरू होगी, 1फरवरी को फ़िल्म का नाम अनाउंस किया जायेगा।उन्होंने ये भी कहा कि इस फ़िल्म का टाइटल एक दम यूनिक है जो आप सभी को सुनते ही जुबान पर रट जायेगा।फ़िल्म के टाइटल के साथ साथ फ़िल्म कहानी बहुत ही लाजवाब है जो आप सभी को मनोरंजन से सराबोर कर देगी। फ़िल्म की शूटिंग संजान गुजरात,पंचनगनी महाबलेश्वर और वाराणसी की खूबसूरत जगहों पर की जायेगी।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रितेश पाण्डेय, चांदनी सिंह,मनी भट्टाचार्य,संजय पाण्डेय, मनोज सिंह टाइगर,महेश आचार्य,अनूप अरोड़ा,भानू पाण्डेय आदि कई कलाकार नजर आएंगे। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (ऐडिफ्लोर) और कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह है।
previous post