भीषण ठंड लेकिन सुरक्षा भी जरूरी सी ओ परिक्षाधीन राजेश यादव के नेतृत्व मे पुलिस मुस्तैदी देख हर कोई दंग
आजमगढ़ / हड्डियों को गलाने वाली ठंड मे सी ओ परिक्षाधीन राजेश यादव के नेतृत्व मे रानी की सराय थाना प्रभारी रामायण सिंह व पुलिस अपनी ड्यूटी सक्रियता से कर रही है जिसको देख कर लोग कह सकते है कि हम अपने घरों मे सुरक्षित है देश की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे सैनिकों के ऊपर है देश के अन्दर घरों में हमे सुरक्षित रखने वाली पुलिस भी उसी मज़बूती से सुरक्षा ब्यवस्था मे लगी हुई है जैसे की हमारे देश के सेना के जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं ऐसा ही कुछ आलम आज शाम 6 बजे रानी की सराय पुलिस का रानी सराय रोड़ पर गस्त करते देखने को मिला सी ओ सिटी परिक्षाधीन राजेश यादव के नेतृत्व मे रानी की सराय थाना प्रभारी व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे मुस्तैद दिखे एक ओर ठंड का प्रकोप तो दूसरी ओर शान्ति ब्यवस्था की जिम्मेदारी लेकर चल रहे सी ओ परिक्षाधीन राजेश यादव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी रानी की सराय शंकर पुर चेक पोस्ट तिराहा के पास वाहनों की चेकिंग की जिसमें सी ओ परिक्षाधीन राजेश यादव के नेतृत्व मे थाना थाना प्रभारी, एस आई संजय सिंह, एस आई राजेश तिवारी कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे जिन्होने अराजक तत्व पर अपनी निगाह बनाए रखने के साथ ही साथ वाहन स्वामी को सही सलाह दी जिससे सही नियमों से कार्य किए जाए और हो रही दुर्घटनाओं से निजाद मिल सके और सभी को कागज़ रखने व हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया जिससे लोगो की सुरक्षा हो सके सी ओ परिक्षाधीन राजेश यादव के नेतृत्व मे रानी की सराय थाना प्रभारी द्वारा रानी की सराय शंकर पुर चेक पोस्ट पर अलाव जलाने की भी ब्यवस्था की गयी जिससे राह गिरो को ठंड से राहत मिल सके सी ओ परिक्षाधीन राजेश यादव के नेतृत्व मे रानी की सराय थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों के भीतर समाज सेवा की भावना को देख कर ग्रामीणों एव राहगिरो ने सी ओ परिक्षाधीन राजेश यादव व रानी की सराय थाना प्रभारी के कार्यो की सराहना की जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है