दिल दहला देने वाली घटना का हुआ खुलासा भाभी बनी हत्यारन , सगे देवर की करा दी हत्या हत्यारोपी भाभी समेत चार गिरफ्तार
दस महिलाओं से शादी करने के बाद भी जब उसके कोई औलाद नही हुई तो उसने अपनी करोड़ो की जमीन भतीजे को देने की इच्छा जाहिर की। यही इच्छा उसकी हत्या का कारण बनी और हत्यारिन कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी भाभी ही निकली । जी हां बरेली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां भाभी ने करोड़ो की जमीन के लालच में सगे देवर की सुपारी देकर हत्या करा दी । पर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारी भाभी सहित चार हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया । तस्वीरों में दिख रहा यह 55 वर्षीय जागन लाल है जिसकी 20 जनवरी को गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का जागन लाल के पास 14 बीघा बेशकीमती जमीन है और गॉव में रहता था । जागन लाल के घर वालो की माने तो जागन लाल अबतक 10 महिलाओं से शादी कर चुका है पर किसी से कोई संतान नहीं हुई । जागन लाल की कई पत्नियों की मौत हो चुकी है तो कुछ उसे छोड़ कर चली गयी ! इस समय भी 55 बर्षीय जागन लाल दो पत्नियों के साथ गॉव में ही रहता था । जागन लाल के कोई बच्चा न होने के कारण उसकी करोड़ो की जमीन पर दूसरों की नजर थी ।
20 जनवरी को रात के अंधेरे में जागन लाल की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी ! घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तो हत्या के पीछे कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई और हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सगी भाभी ने 3 करोड़ की जमीन के लालच में सुपारी देकर कराई ! पुलिस की मानें तो मृतक जागन लाल के अपनी कोई संतान नहीं थी और अपनी देखभाल के लिए अपने परिवार के एक भतीजे को अपने साथ रख लिया था और अपनी सारी जमीन उसी के नाम वसीयत कराने की सोच रहा था जैसे ही यह बात उसकी सगी भाभी मुन्नी देवी को पता चली तो उसने देवर की हत्या की साजिश रची ताकि देवर जब नही रहेगा तो उसकी जमीन उसी को मिल जाएगी ! सुपारी किलर !दिल दहला देने वाली घटना का हुआ खुलासा भाभी बनी हत्यारन , सगे देवर की करा दी हत्या हत्यारोपी भाभी समेत चार गिरफ्तार