भोजपुरी सिनेमा जगत के सबके चहेते है हीरो जय यादव…
जी हां अपने सरल और हसमुख स्वभाव की वजह से जय यादव भोजपुरी जगत के सबके चहेते बने हुए है.. सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहते है क्युकी एक अच्छे कलाकार के साथ वो एक अच्छे डांसर भी है और उसमे चार चांद लगाता है उनका सरल और हसमुख स्वभाव।
सेट पर वो अपने टेक्नीशियन और साथी कालाकारो के साथ ऐसे घुलमिल जाते है जैसे एक ही परिवार के हैं। फिल्म की हीरोइन तो उनके ऊपर जान न्योछावर करती है एक बार जो उनके साथ काम कर लेता है दुबारा उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक रहता है।
आपको बता दे जय यादव की चार फिल्में रिलीजिंग पे है।।
गुंडों की आएगी बारात, सुंदरी, दिल मिल गए और रखवाला।
जय यादव अगले महीने से अपनी नई फिल्म नटराज की शूटिंग शुरू करने जा रहे है।