महाराजगंज 28 जुलाई। नव सृजित नगर पंचायत चौक एवम नगर पालिका परिषद महाराजगंज के सर्वांगीण विकास के लिए आज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से उनके आवास पर मिलकर आवश्यक कार्यो व समस्या से संबंधित पत्रक सौंपा।
विधायक ने कहा कि हमारा जनपद पूर्वांचल का प्राकृतिक संपदाओं से भरपूर जिला है किंतु विकास की किरण नही पहुंची है। विधायक ने कहा कि नगर पालिका परिषद महाराजगंज में जल निकासी की बहुत समस्या है जिसका समुचित निदान आवश्यक है।विधायक ने नगर पंचायत चौक नव सृजित नगर पंचायत है।जंगल के समीप स्थित चौक नगर पंचायत में समुचित जल निकासी की समस्या से मंत्री को अवगत कराया ।विधायक ने कहा कि चौक नगर पंचायत नव सृजित नगर पंचायत है जहा विकास की बहुत आवश्यकता है । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, संजीव शुक्ला,रमेश पटेल साथ रहे