गोरखपुर..स्वास्थ्य सेवाओं मे सक्रियता के साथ कोविड 19 मे अथक प्रयास से सन्तुलन बरकरार रखते हुए जिले के कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पांचवी बार कायाकल्प अवार्ड के लिए नामित किया गया ,
इस सफलता का श्रेय डॉ संतोष वर्मा एवं उनकी टीम की एकजुटता को जाता है । स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने इस सम्मान के अपने सभी सहकर्मियो का आभार व्यक्त किया
जानकारी होने पर क्षेत्र के सम्मानित व आम जनो द्वारा बधाई व सराहना किया गया क्षेत्र के लोगो उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता का स्तर इसी तरह बना रहेगा
कायाकल्प अवार्ड के लिए पीएचसी की श्रेणी में कुल 200 बिंदुओं की चेकलिस्ट होती है जिसके आधार पर स्कोरिंग की जाती है। अवार्ड पाने के लिए न्यूनतम 70 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होता है। राज्य स्तरीय टीम इन सभी बिंदुओं के आधार पर पीएचसी का मूल्यांकन करती है। पी0 एच0सी0 को 50 हजार का पुरस्कार मिलेगा। इसमें से 75 फीसदी रकम पीएचसी के विकास में खर्च किए जाएंगे तो 25 फीसदी रकम कर्मचारियों के कल्याणार्थ खर्च किये जाने का नियम है।उक्क्त सम्मान का मूल्यांकन अस्पताल का रखरखाव स्वच्छता व साफ – सफाई बायोमेडिकल बेस्ट, मैनेजमेंट इंफेक्शनकंट्रोल, प्रैक्टिसेजहाईजीन, प्रमोशनसपोर्ट सर्विसेज,बियांड बाउंड्री आदि पर किया जाता है।