असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नेहा यादव का चयन ,परिजनों शुभचिंतकों एवं पत्रकारों में खुशी का माहौल।
दिनेश रौनियार,इंडिया पावर न्यूज़
महराजगंज-बरगदवा प्रतिनिधि स्वतंत्र चेतना के वरिष्ठ पत्रकार राम गोविन्द यादव की सुपुत्री प्रीति यादव उर्फ नेहा का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। उनके चयन परिजनों, शुभचिंतकों एवं पत्रकारों में खुशी का माहौल हैं।लोगों ने नेहा को बधाई देते हुये उनके सफलता पर प्रसन्नता जताई हैं।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने आज परिणाम घोषित किया। जिसमें बरगदवा बाजार निवासी प्रीति उर्फ नेहा यादव ने तीसरा रैंक हासिल किया हैं। नेहा वनस्थली विद्यापीठ जयपुर राजस्थान से बीएससी एमसी के साथ साथ पीएचडी की उपाधि हांसिल की है।इसके बाद वह प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहीं थी।
नेहा के चयन पर उनके पिता रामगोविंद यादव, स्वतंत्र चेतना के ब्यूरो प्रमुख जय प्रकाश सिंह, मुन्नर प्रसाद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जेपी यादव, रविकान्त जाटव, योगेन्द्रनाथ तिपाठी, पूर्व प्रमुख राधारमण चैधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन पाटटेय, पूर्व प्रधान हीरा प्रसाद, पप्पू , प्रधान रामदास पूर्व प्रधान इंद्रजीत आदि ने बधाई दी हैं।
वहीं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए प्रीती उर्फ नेहा कहती है कि किसी भी दिशा में किया गया कोई भी परिश्रम व्यर्थ नही जाता हैं, परिणाम चाहे जैसा भी आये हमें अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिये, इसका अंत हमेशा सुखद और उम्मीदों से बडा अवसर लेकर आता हैं।