नौ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के बावजूद ,नहीं रुक रहा तस्करी का काला खेल
◆आखिर इस तस्करी के पीछे मास्टरमाइंड कौन?◆
◆तस्करों का सेफ जोन बना लक्ष्मीपुर खुर्द, तस्करों के हौसले बुलंद◆
महराजगंज-पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कुछ दिन पहले नौ पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया था जिसमें एक उप निरीक्षक भी थे। उसके बावजूद भी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मौका देखते ही तस्करी शुरू हो जाता हैं। जहां किसान परेशान हैं खाद के लिए वहीं तस्करों द्वारा रोजाना सैकड़ों बोरा खाद भारत से नेपाल भेज दिया जा रहा है जिसे प्रशासन रोकने में नाकाम साबित हो रही है । तस्करी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों का कहना है कि काहे का डर जब कोतवाली पुलिस व कस्टम लाइन दे रही है तो काहे किस बात का डर। अब देखना यह होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है ।