आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामुहिक योगाभ्यास का हुआ आयोजन
महराजगंज-आज दिन मंगलवार को ठूठीबारी में सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर पर आयोजित 21जून आठवें अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया।इस अवसर पर होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी, कामन सर्विस सेंटर व शिशु विद्यालय जु. हाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि करे योग रहे निरोग । योग करने से शरीर, मन ,आत्मा को मिलाने का कार्य करता है ।
आज के तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में योग सभी के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे, आदित्य मिश्रा, कृष्ण मोहन रौनियार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,नवरत्न निगम, ओमकार वर्मा, नीरज सोनी, प्रधानाचार्य अंबरिश त्रिपाठी, रंगीलाल, शंभू समेत महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।