कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
दिनेश रौनियार,
महराजगंज-ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे की अध्यक्षता में जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि कल शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज़ जैसा आज तक सभी लोग पढ़ते आ रहें हैं उसी प्रकार शांति पुर्वक इस नमाज़ को भी सम्पन्न कराए कहीं भी किसी भी प्रकार का किसी के द्वारा उपद्रव क्षम्य नहीं है।आप सभी से यह उम्मीद रखते हुए की आप सभी लोग शाशन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे
उक्त अवसर पर उप निरीक्षक शैलेश प्रताप,बिजय बहादुर यादव,अजय कुमार,भरत भूषण सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार,भवन गुप्ता,प्रधान मनोहर करदह, प्रधान सनवर लक्ष्मीपुर खुर्द, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गा प्रसाद गुप्त,नाजीम अली, क्यारी अमजद,रफीउलाह, इमरान साहब, प्रधान कमलेश गौड़, प्रधान कमलेश शहानी बोदना, प्रधान गोपाल मद्धेशिया, मैनुद्दीन, प्रधान विरेन्द्र गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।