खड्डा कुशीनगर
रिपोर्ट-सद्दाम अंसारी
उप जिलाधिकारी खड्डा व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खड्डा द्वारा अवैध अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में खड्डा नगर में जलकल रोड पर पहुंचते ही व्यापारियों में हड़कंपमच गया ।व्यापारियों द्वारा सड़क की कराने के उपरांत तोड़फोड़ की कार्रवाई करने की बातों को कहने से उप जिलाधिकारी खड्डा ने सड़कों की पैमाइश कराकर निशानदेही करानी शुरू कर दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई को देख पूरा नगर सदमे में है सभी को यह चिंता सताने लगी है कि कहीं मेरा न टूटे।
बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़कों पर हुए अतिक्रमण की सफाई कराने के आदेश मिलते ही वर्षों से सोया हुआ प्रशासन नींद से जाग गया और बुलडोजर लेकर खड्डा नगर में नाली के उपर हुए अतिक्रमण को साफ करवाने लगा दर्जनों व्यापारियों का सड़क पर डाला गया बरजा तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई व्यापारियों को उप जिलाधिकारी खड्डा द्वारा अतिक्रमण हटाने का बार-बार अनुरोध करने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा ।जिससे प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मंगलवार की दोपहर मे उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे, लेखपाल विभव शर्मा एसआई रमाशंकर सिंह यादव ई ओ देवेश मिश्रा सिपाही कैलाश यादव के साथ सफाई कर्मियों की टीम जब खड्डा नगर के जलकल रोड पर पहुंची तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया और वे बिना सड़क की निशानदेही कराये तोड़फोड़ की कार्रवाई को नहीं करने का उप जिलाधिकारी खड्डा के समक्ष प्रस्ताव रखा जिस पर उप जिलाधिकारी खड्डा ने बुलडोजर चलवाना छोड़कर सड़क की निशानदेही करने का लेखपाल विभव शर्मा को निर्देश दिया। पुलिस की मौजूदगी में जब निशानदेही होने लगी तो व्यापारियों को अपना मकान बरजा टूटने की चिंता सताने लगी प्रशासन की इस कार्रवाई को कुछ व्यापारियों ने दूर्भावना से ग्रसित होना भी बताया।और कहा कि प्रशासन मेन सड़क पर हुए अतिक्रमण को न हटवा कर केवल वाजार के अन्दर के सड़को का हटवा जा रहा है।