फतेह खान की रिपोर्ट
अयोध्या
नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पूरे क़स्बे में अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया।एसडीएम स्वप्निल यादव के निर्देश पर पूरे क़स्बे में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दोपहर के समय पालिका के कर्मचारियों के साथ अधिशाषी अधिकारी रणविजय सिंह ने मोहल्ला मियांपुरवा से अभियान की शुरुआत की। उन्होंने से मियांपुरवा होते हुए पुरेखान पहुंचे, वहां से पूरेबसावन, नवाब बाज़ार होते हुए कटरा पहुंचे, इस दौरान दुकानदारों की ओर से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। जिसमें लोगों के अवैध चबूतरे, टीन शेड, गुमटी, पोस्टर व बैनरों पर जेसीबी चलाया गया। राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने से आधा दर्जन दुकानदारों की अवैध गुमटी को प्रशासन ने निश्ते नाबूद किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोतवाल शशिकांत यादव के साथ पुलिस फोर्स होने की वजह से किसी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध नहीं किया। अधिशाषी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया लगातार 5 दिन से चेतावनी दी जा रही है व डोर टू डोर लोगों को अवगत कराया गया जिसके बावजूद नगर के सैकड़ों स्थानों पर जेसीबी. चलाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रईस आलम, खुरशेद आलम, मेराज अंसारी व
मो. शारिक ने शासन से माँग की गयी है कि चार दिवसीय अभियान के बाद समय समय पर चेकिंग कराकर दोबारा अतिक्रमण करने वालों का चालान किया जाना चाहिए जिससे यह अभियान सफल हो सके।