धार के हरदोसरन पत्तन में युवक की आरएसडी झील में डूबने से हुई मौत
पठानकोट । धार कलां 15 मई ज़िला पठानकोट के अर्ध पहाड़ी क्षेत्र धार में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए व्यक्ति की हरदोसरन पत्तन पर आरएसडी झील में डूबने से मौत हो गई । मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह 29 पुत्र लखविंदर सिंह निवासी ईस्ट गोबिंद नगर अमृतसर के तौर पर हुई है । थाना धार कलां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को झील से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट के शव ग्रह में भेज दिया है । उन्होंने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह के पिता लखविंदर सिंह के ब्यानों के आधार पर पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई को अमल में ला रही है।