अयोध्या, रूदौली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटरा गांव हसनामऊ मे राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा,जल जीवन मिशन हर घर जल योजनांतर्गत,जनपद के समस्तग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य एवं सफाई हेतु विभिन्न रगों के माध्यम से सामाजिक मानचित्रण द्वारा सोशल मैपिंग कार्यक्रम रूदौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटरा,गांव हसनामऊ मे किया गया जिससे सभी ग्राम पंचायत के लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के बारे मे जागरूक किया गया पेयजल एवं स्वच्छता मे बताया गया कि हमारी मूल आवश्यकता है। जल, राज्य के अधीन आता है एवं राज्यों द्वारा पंचायतों को सौंपे जाने वाले विषयों में से ग्रामीण जलापूर्ति को संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है। समस्या के परिमाण को देखते हुए, केंद्र सरकार समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकारों के प्रयासों को सहयोग व गति प्रदान करती है।
जल क्षेत्र में सरकार का बड़े स्तर पर हस्तक्षेप 1972-73 में त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम (एआरडब्लूएसपी) के माध्यम से हुआ जिससे समस्या ग्रसित गांवों में राज्य/केंद्र शासित राज्य पेयजल आपूर्ति में तेजी ला सकें।
नल के पास किसी प्रकार की कोई गंदगी ना फैलाएं खतरनाक की कीटाणुओं बचें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें व सभी लोगों को आपने आस पास साफ सफाई रखें ताकि बीमारियों से बचा जा सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार चौहान,रोजगार सेवक मनोज कुमार,पंचायत सहायक लक्ष्मी सैनी,गयादीन,शिक्षामित्र राम हदय,मोहम्मद आलम,हौसिला प्रसाद,विनोद मौर्य, वाह सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।
हसनामऊ में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे का हुआ आयोजन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES