जनपद में भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के द्वारा बार्डर सुपरविजन योजना के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे थाना क्षेत्रों में निरन्तर गश्त चेकिंग व तस्करी की रोकथाम समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दु शामिल है ।
जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दूबे के नेतृत्व में व 0उ0नि0 अरूण कुमार दूबे एसएसबी टीम, औषधि निरीक्षक टीम द्वारा बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना ठूठीबारी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा ठूठीबारी पीलर संख्या 506/11 के पास से एक अभियुक्त सुरेंद्र तिवारी पुत्र तोयनाथ कास्की नगर को 48 एम्पुल नुफिन इन्जेक्शन नशीली व 48 एम्पुल सेराजैक इन्जैक्शन नशीली के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/2022 धारा 8/22 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया ।
इस दौरान अरूण कुमार दूबे
.हे0का0 राजेश सिंह
हे0का0 विक्रम बहादुर सिंह
का0 सोनू कुमार मु0आ0 रविकान्त सविता एसएसबी आ0 एम0 शिवा एसएसबी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।