रुदौली/अयोध्या
17 अप्रैल को मखभूमि मखक्षेत्र मखौड़ा से चौरासी कोसी परिक्रमा पर निकली साधु-संतों की टोली मंगलवार को लगभग चार बजे रुदौली विधानसभा क्षेत्र के रूदौली मलकनिया पहुँची जहाँ पर रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने फूलो से भव्य स्वागत किया ।करतें हुए सैकड़ों की संख्या में पधारें परिक्रमार्थियों को फल वितरित किया बताते चलें कि 17 अप्रैल को मखभूमि मखक्षेत्र मखौड़ा से निकली यह 23 दिवसीय परिक्रमा पांच जिलों बस्ती, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोंडा ब बाराबंकी से होकर गुजरती हुयी 8 मई को पुनः अयोध्या पहुँचकर पूर्ण होगी । आज सुबह ललुआपुर पहुँचे परिक्रमार्थी रुदौली नगर स्थित मलकनिया मंदिर के प्रांगण में रात्रि विश्राम कर बुधवार की सुबह आगें की परिक्रमा के लिए प्रस्थान करेंगे । परिक्रमार्थियों के स्वागत-सत्कार व फल वितरण में अशोक कौशधन ने जल पान व फल का वितरण किया। साथ सभासद कुलदीप सोनकर, ग्राम प्रधान महेश यादव, प्रधान सत्ती लाल लोधी, नगर महामंत्री राम राज लोधी, हरि ओम लोधी, रधुननन्दन लोधी व सूरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।
रुदौली पहुँची 84 कोसी परिक्रमार्थियों की टोली विधायक ने किया भव्य स्वागत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES