महराजगंज. 318 सदर (सु) से नामांकन करने गए निर्मेश मंगल नामांकन के बाद अचानक बेहोश होकर गिरे जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले निर्मेष मंगल नामांकन करने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर गए आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज जारी है। बताते चले की निर्मेेष मंगल पहले बसपा से सदर विधानसभा प्रत्याशी रहे हैं।और इस बारी चुनाव से पहले बसपा छोड़कर वह सपा में शामिल हो गए थे। लेकिन सपा से टिकट ना मिलने से निर्मेष मंगल ने निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला किए नामांकन करने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई वह बेहोश होकर गिर गए ऐसे में मौके पर मौजूद उनके समर्थक और जिला प्रशासन के मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर तुरंत भर्ती कराया गया उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
318 सदर सु से नामांकन करने गये निर्मेश मंगल को आया अटैक दिया जा रहा ऑक्सीजन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES