संवाददाता धीरज साहू की रिपोर्ट
रुदौली/अयोध्या सीनियर लाइन मेन आलोक यादव का जन्मदिन रुदौली के माशा कैफे में साथी लाइन मेन ने अपने सीनियर लाइन मेन का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया जिस में रुदौली सब स्टेशन के मीटर रीडरो के साथ साथ लाइन मेन सहित शहर के कई सम्मानित व्यक्ति अमरेश कुमार,अनिल साहू, सूरज, दीपक सिंह,धर्म वीर,राजेश,अमित,विमल आदि लोगो पार्टी में सामिल हुए। और अपने साथी आलोक यादव को बधाई देते हुए, उज्जवल भविष्य की कामना की।
*वही अपने प्यारे दोस्त के लिए न्यूज़ 77 के रिपोर्टर धीरज साहू ने कुछ शायराना अंदाज में जन्म दिन की बधाई दी।*
खुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जहां आपके कदम पड़े,
वहां फूलों की बरसात हो..