अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 02 Oct 2021 02:56 AM IST
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके चार करीबियों से एक बार फिर पूछताछ की गई। इन करीबियों में शिष्यों के अलावा एक संत भी शामिल था। लगभग दो घंटे तक सीबीआई अफसरों ने इनसे उस जानकारी के बाबत पूछताछ की, जो उनकी ओर से घटना केबाद पुलिस को दी गई थी।
सीबीआई की ओर से अब मामले से संबंधित लोगों के बयानों की क्रॉस चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत सीबीआई ने महंत के चार करीबियों को तलब किया। इनमें उनकेशिष्य, गनर के अलावा एक संत भी शामिल थे। इन सभी से उस बयान के बाबत पूछताछ की गई जो न सिर्फ उन्होंने घटना के बाबत पुलिस को दिया था, बल्कि मठ पहुंचने पर सीबीआई अफसरों को भी यह बात बताई थी। चारों से पूछा गया कि आनंद गिरि कब से महंत नरेंद्र गिरि को परेशान कर रहा था।