गोरखपुर भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में देहदानी सौहार्द शिरोमणि डा.सौरभ पाण्डेय(प्रमुख धराधाम इण्टरनेशनल) के द्वारा सामाजिक सौहार्द को प्रसारित और स्थापित करने के लिए चलाये जा रहे अभियानों और प्रयासों के अध्ययन फलस्वरूप ब्राजील से डाक्टर सौरभ पाण्डेय को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त हुई है ,इसी कड़ी में धराधाम इण्टरनेशनल के माध्यम से विश्व में शान्ति और सद्भाव के प्रचार प्रसार के लिए किये जा रहे वृहद कार्यक्रमों और आयोजनों का संज्ञान लेते हुए डॉ.एहसान अहमद को मानद डॉक्टरेट उपाधि एवं धराधाम के बैनर तले कला,सौन्दर्य और महिला सशक्तिकरण के लिए समय- समय पर भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कार्यशाला आयोजित करने चौपाल लगाने और संगोष्ठि कार्यक्रमों को दृष्टिगत करते हुए निदेशक भारत -यूवाईजी, यूनाइटेड यूथ गिल्ड लंदन एवम अध्यक्ष मदर टेरेसा फाउंडेशन से मिसेज इंडिया 2019 डाक्टर पूजा निगम को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त हुई है ,मानद डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त होने पर तीनों विभूतियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। डाक्टर एहसान अहमद व मिसेज इंडिया 2019 डाक्टर पूजा निगम को बधाईयाँ देते हुए सी.ई.ओ डाक्टर प्रेम प्रकाश एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रकार ,विचारक एवम धरा गवर्नर डाक्टर शम्भू पवार ने कहा कि आज स्वतः सिद्ध हो गया कि इनके द्वारा विगत दो दशकों से किये जा रहे सामाजिक कार्यों को लोग स्वीकार कर रहे हैं।इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियो को गर्व महसूस हो रहा है ।
देह दानी व सौहार्द शिरोमणि के नाम से प्रसिद्ध डाॅ सौरभ पाण्डेय को डॉक्टरेट की मानद उपाधि , डाॅ पूजा व डाॅ अहसान अहमद को भी उपाधि
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES