तमंचा व कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ 15,000/- रुपये का इनामिया वाँछित अभियुक्त इसराईल गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षकजनपद महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शस्त्रों की रोकथाम व वाँछित/ पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री निवेश कटियार, अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण व श्री सुनील दत्त दूबे, क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष, थाना- ठूठीबारी संजय दूबे मय पुलिस टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा आज दिनांक 09.05.2022 को समय करीब 11.40 बजे मुखबिर खास की सूचना पर भरवलिया तिराहा थाना क्षेत्र ठूठीबारी के पास से मु0अ0सं0 144/20 धारा 323,504,304 भादवि व 3(2)5 SC/ST Act से सम्बन्धित वाँछित/ पुरस्कार घोषित अभियुक्त इसराईल पुत्र मुमताज निवासी सोबड़ा, थाना – ठूठीबारी, जनपद – महराजगंज को 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तारी टीम मे इसराईल पुत्र मुमताज निवासी सोबड़ा, थाना – ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र 25 वर्ष हैं।मौके पर बरामद01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।अभियुक्त के ऊपर मु0अ0सं0 144/20 धारा 323,504,304 भादवि व 3(2)5 SC/ST Act व
मु0अ0सं0 63/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ठूठीबारी जनपद महराजगजं में दर्ज था।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम
थानाध्यक्ष संजय दूबे, प्रशिक्षु उ0नि0 अजय कुमारका0 धनन्जय सिंह यादव
का0 शिवम मिश्रा स्वाट टीम प्रभारी स्वतन्त्र कुमार सिंह स्वाट टीम हे0का0 विपेन्द्र मल्ल
स्वाट टीम हे0का0 कुतुबुद्दीन स्वाट टीम हे0का0 विनीत सर्विलांस प्रभारी अनघ कुमार
सर्विलांस हे0का0 संजय सिंह
सर्विलांस का0 चन्द्रशेखर मौजूद थे।