नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले अधेड़ व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनेश रौनियार, इंडिया पावर न्यूज़
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरवलिया टोला के बसंतपुर निवासी रामप्रीत लोहार पुत्र
स्वर्गीय कांता लोहार को उसके घर से कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया । बताते चलें कि अभियुक्त रामप्रीत लोहार पुत्र स्वर्गीय कांता लोहार निवासी बसंतपुर ने एक नाबालिग बच्ची जिसका उम्र 5 वर्ष को बहला-फुसलाकर यौन दुराचार करने की कोशिश करने के संबंध में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 68/ 22 धारा 376.511 आईपीसी व 5/18 पोक्सों एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर।आज अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक भरत भूषण सिंह यादव, कांस्टेबल शिवम मिश्रा, कांस्टेबल धनंजय यादव, महिला कांस्टेबल किरण यादव रहे। इस बाबत कोतवाली प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।